Ambikapur navratri special : चैतन्य देवियों ने दिए झांकी के माध्यम से एकाग्रता का संदेश।
संपूर्ण देशभर में नवरात्रि त्योहार पूरे श्रद्धा भाव एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही हमारे शहर Ambikapur नवरात्र के पहले दिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चोपड़ापारा में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन कर रहा है।
Ambikapur navratri special में जानते हैं झांकी की समयसारिणी –
ध्वनि व प्रकाश से सुसज्जित चैतन्य देवियों की झांकी 16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक Ambikapur नगरवासियों को दिखाई जाएगी। झांकी का मुख्य उद्देश्य राजयोग द्वारा जीवन के अनेक महत्वपूर्ण रहस्यों जैसे- जीवन में एकाग्रता सुख, शांति प्राप्त करने की सहज विधि को स्पष्ट करना है।
Ambikapur navratri special में जानते हैं झांकी का उद्देश्य –
सरगुजा संभाग की सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि नवरात्रि अर्थात अपने अंदर की बुराइयों रूपी आसुरी प्रवृत्ति को छोड़ नए संकल्प के साथ नई शुरुआत के साथ जीवन में दिव्यता, पवित्रता का आह्वान कर, अपनी शक्तियों को जागृत करना ही सच्चा नवरात्र मनाना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से नि:शुल्क सात दिवसीय तनाव मुक्त राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया जाएगा इसका समय प्रतिदिन 1 घंटे प्रातः 8 से 9 व संध्या 7:00 बजे नव विश्व भवन चोपड़ापारा में आयोजित किया गया है। अंबिकापुर शहर में या झांकी पहली बार नहीं लगाई जा रही है पिछले कई वर्षों से नवरात्र के दिनों में शहर वासियों के लिए या झांकी लगाई जाती हैं । Ambikapur के अन्य के हिस्सों में भी पंडालून की अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के ऐसे आयोजन कर नवरात्र को धूमधाम से मनाया जाता है।
Also read : अंबिकापुर का प्रसिद्ध माँ महामाया मंदिर नवरात्रि के श्रृंगार से हो गया है और भी खूबसूरत।
1 thought on “Ambikapur navratri special: चैतन्य देवियों ने दिए झांकी के माध्यम से एकाग्रता का संदेश।”
Comments are closed.