AMBIKAPUR NEWS – जिला कलेक्टर विलास भोसकर ने हाथी प्रभावित क्षेत्र मैनपाट के ग्राम कण्डराजा का किया निरीक्षण …ग्रामीणों की सुरक्षा व बचाव की व्यवस्था पर ली जानकारी।
अंबिकापुर स्थित मैनपाट में लगातार हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। घरों को तोड़ने के साथ-साथ अनाजों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इसी बीच जिला कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र मैनपाट के ग्राम कण्डराजा का निरीक्षण किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष रखी मुआवजे की मांग –
जिला कलेक्टर विलास भोसकर ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेकर ग्रामीणों के दिक्कतों की ओर ध्यान दिया इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजा के संबंध में अपनी मांग रखी जिसपर कलेक्टर ने डीएफओ सरगुजा और एसडीएम मैनपाट को राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को ड्यूटी लगाकर सर्वे करने तथा लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर माह की 1 और 15 तारीख को टीम गांव में जाकर अनिवार्य रूप से निरीक्षण करे और ग्रामीणों से संवाद करे।