CHHATTISGARH VACANCY – प्रदेश के इस जिले में प्रबंधक के 05 रिक्त पदों पर निकली भर्ती …इस प्रकार करें आवेदन।
कार्यालय प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार वनमण्डल, बलौदाबाजार (छ.ग) के प्रबंधक के कुल 05 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।
CHHATTISGARH VACANCY – जानें शैक्षणिक योग्यताएं –

- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
- अभ्यर्थी का, संस्था/समिति क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
- यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था समिति क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2020 से 2024 तक में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो।
- छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है ।
CHHATTISGARH VACANCY – 30-08-2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि –
दिनांक 30.08.2024 को शाम 05:00 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार, नया बस स्टैण्ड के सामने, बलौदाबाजार वनमण्डल बलौदाबाजार, पिनकोड 493332, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा । दिनांक 30.08.2024 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के छानबीन के पश्चात् आवेदनकर्ता को अगले चयन प्रक्रिया हेतु बुलावा पत्र (Call Letter) भेजा जावेगा। दिनांक 30.08.2024 के पश्चात् प्राप्त आवेदन अमान्य होगा।