AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश हेतु शुरू हुआ पंजीयन।
राजीव गांधी महाविद्यालय अम्बिकापुर द्वारा अगस्त माह की शुरुआती तिथि से ही यूजी के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम निकालना शुरू किया गया था और लगभग संकायों के परीक्षा परिणाम जारी भी किये भी जा चुके हैं। जिसके बाद अब पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
AMBIKAPUR NEWS – महाविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा पंजीयन –
स्वशासी राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (एमएससी, एमकॉम, एलएलएम, एलआईबी, डीसीए, पीजीडीसीए) प्रथम सेमेस्टर में एडमिसन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गया है। छात्र महाविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं अथवा किसी भी ऑनलाइन सेंटर में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट निकालकर एडमिशन दिया जाएगा।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कर्मचारी इस वजह से बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर …कामकाज पड़ा ढप।