AMBIKAPUR NEWS – तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन।
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने छात्रहीत में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। विभिन्न समस्याओं से आए दिन छात्र परेशान हो रहे हैं जिन्हें देखते हुए आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव एवं छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कुल सचिव को अवगत कराया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – विभिन्न बिंदुओं को ज्ञापन में किया गया शामिल –
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता द्वारा छात्रहित में तीन सूत्री मांगों को लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। सर्वप्रथम सत्र 2024-25 में हो रहे प्रवेश को लेकर मांग किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी में केवल 50 से 60% छात्र ही प्रवेश ले पाए हैं।
अन्य सीटें रिक्त हैं जिस पर छात्रों ने अब तक एडमिशन नहीं लिया है जिसको देखते हुए संघ ने उन सीटों पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने के संबंध में मांग किया है। वहीं दूसरी ओर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का आज तक स्वयं का वेबसाइट नहीं बन सका है जिससे छात्रों को कई प्रकार की परेशानियां होती हैं एवं गोपनीयता भी भंग होती है जिसको देखते हुए संघ द्वारा पुनः विश्वविद्यालय के स्वयं के वेबसाइट बनाने को लेकर मांग की गई है।
AMBIKAPUR NEWS – पुनर्मूल्यांकन परिणाम में हो रही देरी –
वहीं तीसरी मुख्य मांग संघ की यह रही कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम के पश्चात रिवैल्युएशन परिणाम घोषित करने को कहा गया था जिसके लिए 31 जुलाई 2024 तक बताया गया था परंतु जुलाई का महीना खत्म हो गया है और अगस्त के भी दूसरे तारीख तक विश्वविद्यालय पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी करने में असफल रहा है।
Also read – कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर में एग्रोमेट ऑब्ज़र्वर के 01 रिक्त पद पर निकली भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।