JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA AMBIKAPUR : श्री अन्न दिवस पर छात्रों ने बताया मोटे अनाज का महत्व।
जवाहर नवोदय विद्यालय खलीबा में शनिवार को श्री अन्न दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा आठवीं की छात्रा एंजेल ने अन्न दिवस विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया।
इसके बाद माइग्रेशन के तहत गुजरात से आई कक्षा नवमी की छात्राओं ने गुजराती भाषा में अपना गीत प्रस्तुत किया। छात्र जी श्री वाणी ने मोटा अनाज के स्रोत और उसे खाने के फायदे बताए। कक्षा सातवीं की छात्राओं ने मोटे अनाज के महत्व को समझने और सबको जागरूक करने के लिए एक नाटक का मंचन किया, जिसकी प्रस्तुति और संदेश सफल रहा। इसके बाद शिक्षक अमित कुमार सिंह और शिक्षिका अमरावती लकड़ा ने अपनी प्रस्तुति में बच्चों को मोटे अनाज उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।
शरीर के लिए गुणकारी अनाज :
विद्यालय के प्राचार्य ने श्री अन्न (मिलेट्स) पर अपना छात्रों से जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि मोटे अनाज में बाजरा, ज्वार, रागी, कंगनी, कूटकी, कोदो सवा और चेना शामिल है। यह हमारे शरीर के लिए काफी गुणकारी हैं। इन अनाजों को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए जिससे हमारा शरीर रोगों से मुक्त रह सके।