सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक आग कार में फैल चुकी थी।

करीब आधे घंटे में आग बुझाई गई। आग से कार पूरी तरह जल गई है।

घटना दोपहर साढ़े बारह बजे की बताई गई है।

कार में आग लगने की वजह एसी मेंं शाट सर्किट बताई जा रही है।

Fill in some text

कार में दाे महिला भी सवार थी।

समय रहते उसमें सवार लोग कार को रोक कर बाहर निकल गए।