AMBIKAPUR NEWS – श्याम घुनघुट्टा बांध के गेट खुलने से पहले लोगो के लिए सूचना की गई जारी।
जलाशय का गेट खोलने से पहले अनुविभागीय अधिकारी ने सूचना जारी किया है। लोगों को निचले व नदी क्षेत्रो में न जाने की अपील की है।
AMBIKAPUR NEWS – किसी भी समय खुल सकता है गेट –
श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 02 के अनुविभागीय अधिकारी ने आमजनों को सूचित करते हुए बताया है कि श्याम घुनघुट्टा जलाशय का जल ग्रहण क्षेत्र भारी वर्षा के कारण पूर्ण भराव की स्थिति में कभी भी आ सकता है जिसके कारण जलाशय के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है।