AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा जिला कलेक्टर विलास भोसकर के नाम से बना फेक व्हाट्सएप्प अकाउंट …कलेक्टर महोदय ने सतर्क रहने लोगों से की अपील।
आम लोगों के नाम से फेक अकाउंट बनाना और दूसरों को ठगने की खबर तो अब तक आ ही रही थी। मगर अब एक आईएएस ऑफिसर का भी फेक अकाउंट बनाया गया जिसके बाद उन्होंने खुद यह बात सार्वजनिक की है।
AMBIKAPUR NEWS – नागरिकों से सतर्क रहने जिला कलेक्टर ने की अपील –
जिला कलेक्टर विलास भोसकर के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा संचालित फेक व्हाट्सएप अकाउंट की जानकारी मिली है। कलेक्टर ने इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वे फेसबुक, ट्विटर, या इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं करते हैं।