हर साल सावन के महीने में पद यात्रा निकलती है
यह पद यात्रा संकर घाट से चालू होती है और कैलाश गुफा तक जाती है
इसमें बहोत सरे शिव भक्त भाग लेते है
इस साल पद यात्रा निकलने से पहले भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था
जिसमे सेहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था
30 जुलाई शाम 10 बजे से 31 जुलाई दोपहर 12 बजे तक वाहनों में प्रतिबंदःन लगाया गया है
पद यात्रा 31 जुलाई को संकर घाट से निकलेगी
follow us on insta