AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में पद यात्रा से पूर्व शिव भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा …जगह-जगह पर शोभायात्रा का किया गया स्वागत।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में पद यात्रा से पूर्व शिव भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा …जगह-जगह पर शोभायात्रा का किया गया स्वागत।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रत्येक वर्ष की भांति सावन के माह में कांवरियों द्वारा पदयात्रा निकाली जाती है। अम्बिकापुर स्थित शंकरघाट से कैलाश गुफा तक पदयात्रा निकलती है। जिसमे हज़ारों शिव भक्त शामिल होते हैं। उससे पूर्व शहर में शिव भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – सुगम यातायात व्यवस्था की गई सरगुजा पुलिस द्वारा सुनिश्चित –
AMBIKAPUR NEWS

जिले मे कांवड़ यात्रा के दौरान शंकरघाट मंदिर से लेकर लुचकी घाट, चंद्रा, रघुनाथपुर, बतौली, एवं आगामी रूट में आम नागरिकों की भारी भीड़ एवं स यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा शहर में भारी वाहनों के आगमन एवं निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध जारी करने और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

AMBIKAPUR NEWS भारी वाहनों का दबाव न हो, इसे देखते हुए शंकरघाट रामानुजगंज रोड में भारी वाहनों के प्रवेश एवं वि निकासी के लिए 30 जुलाई को देर शाम 10 बजे से 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। रामानुनगंज रोड में ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक, बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका, भारत माता चौक तक इस अवधि में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Also read – कांवरियों का दल कलः होगा अम्बिकापुर से कैलाश गुफा के लिए रवाना।