AMBIKAPUR NEWS – कांवरियों का दल कलः होगा अम्बिकापुर से कैलाश गुफा के लिए रवाना।
सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है वही कावड़ यात्रा में भी लोग बढ़-कर कर हिस्सा ले रहे हैं। अंबिकापुर स्थित शंकर घाट से कांवरियों की टोली जल लेकर कलः यानी 31 जुलाई को किमी पैदल चलकर कैलाश गुफा के लिए निकलेगी।
AMBIKAPUR NEWS – परंपरागत तरीके से हुई तैयारी –
बीते 35 से अधिक वर्षों से कांवरियां सेवा संघ द्वारा चली आ रही परम्परागत आयोजन की तैयारियां इस वर्ष भी पूरी हो चुकी हैं। अम्बिकापुर स्थित शंकरघाट से कांवरियों का दल जल लेकर 31 जुलाई बुधवार को कैलाश गुफा के लिए रवाना होगा।