AMBIKAPUR NEWS – के.आर टेक्निकल कॉलेज में सत्र 2024-25 में डायरेक्ट एडमिशन लेने के इस तारीख तक का समय।
सत्र 2024-25 में महाविद्यालय में प्रवेश हेतु सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा पंजीयन के जरिए सरगुजा के विभिन्न महाविद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा था परंतु अब अंबिकापुर स्थित के.आर टेक्निकल कॉलेज में सीधे प्रवेश के लिए तारीख एवं संकाय जारी कर दिया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 31 जुलाई तक डायरेक्ट एडमिशन ले सकेंगे छात्र –
अम्बिकापुर स्थित के.आर टेक्निकल कॉलेज में सत्र 2024-25 हेतु सीधे प्रवेश के लिए बीसीए, बीबीए, बीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथमेटिक्स, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीकॉम सहित एम.एसी. बॉटनी, एम.एसी. जूलॉजी, एम.एसी. केमिस्ट्री, एम.एसी. मैथमेटिक्स, एम.एसी. कंप्यूटर साइंस, एम.एसी. आईटी, एमकॉम, एमएसडब्लू, पीजीडीसीए एवं पीजीडीबीएम संकायों में कोई भी छात्र-छात्रा सीधे कॉलेज आकर 31 जुलाई 2024 तक प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी महाविद्यालय के वेबसाइट https://krtc.co.in पर देखी जा सकती है।
Also read – पेयजल के समान अम्बिकापुर में पाइप से होगी एलपीजी गैस की सप्लाई …सर्वे के आधार पर कार्य शुरू।