CHHATTISGARH NEWS – गर्लफ्रैंड से बात हुई बन्द तो बॉयफ्रेंड ने आवेदन के ज़रिए कलेक्टर के समक्ष लगाई गुहार …जानिए पूरा मामला।
कलेक्टर के जनदर्शन में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जहां एक युवक की गर्लफ्रेंड से बात बंद होने के बाद वह परेशान होकर जनदर्शन में ही आवेदन के जरिए गुहार लगाने पहुंच गया। जिसके बाद अधिकारी भी चौक गए।
CHHATTISGARH NEWS – आवेदन देख चौंके अधिकारी –
मामला छःग के धमतरी जिले का है जहां एक युवक के प्रेमिका से बातचीत बन्द होने के पश्चात युवक सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंच गया। आवेदन के ज़रिए शिकायत करने पहुंचे युवक का आवेदन देख अधिकारी चौंक गए क्योंकि इससे पहले जनदर्शन में इस प्रकार की शिकायत देखने नही मिली थी।