AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर से यूपी तक के लिए नए रेल लाइन बिछाने का सर्वे हुआ पूरा।
अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश तक सफर करने का सपना अब धीरे-धीरे हकीकत में बदलता दिख रहा है। जयपुर के लोकल एजेंसी द्वारा सर्वे करने के पश्चात अब रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्द पूरा होते दिख रहा है।
AMBIKAPUR NEWS – जयपुर के लोकल एजेंसी द्वारा किया गया सर्वे –
अम्बिकापुर से सोनभद्र जिले की आखरी सीमा विंढमगंज तक के लिए रेल लाइन बिछाने का सर्वे जयपुर के लोकल एजेंसी द्वारा पूरा कर लिया गया है। सर्वे के द्वारा लगाए गए चिह्न वाले स्थान पर पिलर गाड़ने का काम जारी है। अम्बिकापुर से विंढमगंज तक 12 रेलवे स्टेशन नए खण्ड मार्ग पर बनाने का प्रस्ताव है। सर्वे में विंढमगंज से अंबिकापुर की दूरी 150 किलोमीटर से कम बताई गई है।
Also read – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया सत्र 2024-25 का बजट …जानें क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता।