इस साल सरगुजा में वर्षा ना मात्र हो रही है
कई जिलों में तापमान की गिरावट देखि जा रही है
लेकिन सरगुजा विभाग में अभी भी वही हल है
पुरे छत्तिश्गढ़ में सरगुजा ही सब से काम वर्षा वाला छेत्र बना हुआ है
1 जुलाई से 20 अगस्त के बीच औसत वर्षा से 63 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
वहीं आसपास के जिलों का देखे तो सूरतपुर जिला में 53
कोरिया में 42, जयपुर में 56, और एमसीबी में 54 फीसदी कम वर्षा हुई है।
वही सरगुजा जिला से लगे बलरामपुर जिला ही केवल शून्य अंतर के साथ सामान्य वर्षा वाला जिला बना हुआ है।
follow us on insta