AMBIKAPUR NEWS – सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन को किया गया रवाना …जानें क्या है इंटरसेप्टर वाहन।
जिले में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के लिए एवं तेज रफ्तार वाहन कूदने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अब अनियंत्रित रूप से वाहन चलाना वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है। सरगुजा पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन से कार्यवाही की जाएगी।
AMBIKAPUR NEWS – इंटरसेप्टर वाहन के ज़रिए होगी ऑनलाइन चालानी कार्यवाही –
सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों पर अब इंटरसेप्टर वाहन के जरिए चालानी कार्यवाही की जाएगी। सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर इंटरसेप्टर वाहन को रवाना किया गया।
AMBIKAPUR NEWS पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश के 15 जिलों को उपलब्ध कराए गए अत्याधुनिक उपकरण से लैस इंटरसेप्टर वाहन में सरगुजा जिला भी शामिल है। वाहन में बुलेट व अन्य कैमरे के साथ वाहन की खूबी है कि 500 मीटर की दूरी पर वाहन की रफ्तार को डिटेक्ट कर उसकी फोटो खींच सकती है और वाहन की रफ्तार अधिक होना भांप कर चालान रसीद तैयार कर वाहन चालक को मैसेज के माध्यम से भेजने में सक्षम है।
Also read – संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी ने इन कक्षाओं का जारी किया रिवैल्युएशन परिणाम …यहां देखें।