SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी ने इन कक्षाओं का जारी किया रिवैल्युएशन परिणाम …यहां देखें।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा के पश्चात रिवैल्युएशन का परिणाम जारी कर दिया गया है। बता दें की मुख्य परीक्षा के पश्चात बहुत से छात्र अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट थे जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा रिवैल्युएशन हेतु आवेदन करने की तिथि जारी की एवं छात्रों द्वारा रिवैल्युएशन का फॉर्म भरा गया इसके पश्चात अब परिणाम का आना शुरू हो चुका है।
SURGUJA UNIVERSITY – इन कक्षाओं का जारी हुआ परिणाम –
बीसीए के प्रथम, द्वितीय, तृतीय कक्षाओं के, शास्त्री पार्ट -1 , बीकॉम पार्ट 3, 2, 1 बीबीए पार्ट 2 एवं विथहेल्ड का परिणाम जारी किया गया है। छात्र अपनी इन परिणामों को देखने के लिए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं एवं उसे प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
SURGUJA UNIVERSITY – इस प्रकार देखें अपना रिवैल्युएशन का परिणाम –
◆ SURGUJA UNIVERSITY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।
◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।
◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।