बेंगलुरु से टमाटर की आवक कम होने के कारण एक बार फिर अंबिकापुर की सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत आसमान पर है।
एक सप्ताह पूर्व जहां टमाटर की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो थी वह अचानक शुक्रवार की सुबह 80 रूपये और शाम होते 100 रुपये पहुंच गई।
एक सप्ताह पूर्व जहां टमाटर की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो थी
वह अचानक शुक्रवार की सुबह 80 रूपये और शाम होते 100 रुपये पहुंच गई।
टमाटर की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है
और रसोई का जायका भी कमजोर पड़ गया है।
यही नहीं सब्जी मंडी में कभी टमाटर से सब्जी की दुकानें लाल नजर आती थी वहीं अधिकांश सब्जी की दुकानों में टमाटर की टोकरी नजर ही नहीं आ रही।
follow us on insta