BEMETARA COLLEGE VACANCY – बेमेतरा जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता के लिए निकली भर्ती …इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन।
बेमेतरा जिले के स्वर्गीय ठाकुर महाराज सिंह शासकीय महाविद्यालय में एवं पं.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, बेमेतरा जिला में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता एवं अन्य शैक्षणिक सहायक हेतु आवेदन आमंतित्र किया जाता है। इसके सम्बन्ध में आवेदन करने सूचना जारी किया गया है।
BEMETARA COLLEGE VACANCY – 22 जुलाई तक आवेदन की तिथि –
छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा में अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अंतर्गत पं.ज.ला.ने. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, बेमेतरा जिला में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता एवं अन्य शैक्षणिक सहायक हेतु आवेदन आमंतित्र किया जाता है। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 22.07.2024 को डाक विभाग द्वारा उचित माध्यम से अथवा स्वयं महाविद्यालय कार्यालय में निर्धारित समय में जाकर समस्त प्रमाण-पत्र एवं सभी कागजात के साथ आवेदन जमा कर सकते है। इस उच्चशिक्षा विभाग द्वारा हो रही भर्ती में चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता भर्ती नियम 2024 के अनुसार किया जायेगा। इस नई भर्ती नियम 2024 का अध्ययन बेमेतरा के सभी महाविद्यालय के सूचना पटल/वेबसाईट govtpgcollegebemetara.com से किया जा सकता है।
BEMETARA COLLEGE VACANCY – डाक के ज़रिए कर सकेंगे आवेदन –
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 22.07.2024 को सायः 05 बजे तक दिए गए सभी सम्बंधित महाविद्यालय के पते में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखें अधिसूचना
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इस कक्षा का जारी किया रिटोटलिंग का परिणाम …यहां देखें।