AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के भगवानपुर का मामला सामने आया जहां बिन बरसात के पेड़ से निकल रहा पानी …देखें वीडियो।
अंबिकापुर समेत सरगुजा के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दिया है। वही कभी तेज बारिश तो कभी उमस के साथ गर्मी पड़ रही है वहीं सड़के भी पानी से लबालब भरा जा रही है। बारिश होने के तुरंत बाद यदि देखें तो पेड़ों के पत्ते, टहनियों में पानी थोड़े बहुत रह जाते हैं। परन्तु ऐसा कैसे हो सकता है कि बिन बरसात ही किसी पेड़ से पानी निकलने लगे ?
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर से कुछ किमी दूरी पर स्थित भगवानपुर का यह दृश्य –
बिना बरसात के ही पेड़ से पानी निकलता देख लोग काफी उत्सुकता से पेड़ को देखने आ रहे हैं। यह मामला अंबिकापुर शहर से कुछ किमी दूरी पर स्थित भगवानपुर का है जहां बिना बरसात के ही एक पेड़ से पानी निकल रहा है। वहां कई सारे पेड़ हैं परंतु किसी पेड़ से पानी उस प्रकार नहीं निकल रहा। लोग इस दृश्य को फोन द्वारा कमरे में कैद भी कर रहे हैं।
Also read – अम्बिकापुर स्थित रनपुर कला ग्राम में नहर टूटने से फसलें हुईं बर्बाद।