AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर स्थित रनपुर कला ग्राम में नहर टूटने से फसलें हुईं बर्बाद।
मानसून के इस महीने में कई जगह तेज बारिश हो रही है वहीं कहीं थोड़े बारिश के बाद उमस भरी गर्मी हो रही है। इससे लोग कहीं खुशी कहीं गम जैसा अनुभव कर रहे हैं। वहीं एक मामला सामने आया है जहां किसान के खेतों में नहर टूटने से खेतों में पानी भर गया और फसलों को नुकसान पहुंचा है।
AMBIKAPUR NEWS – डैम ऑपरेटर द्वारा पूरी तरह खोला गया डैम, तेज बहाव ले डूबी फसल –
अम्बिकापुर के रनपुर कला ग्राम में नहर टूट जाने से फसलें बर्बाद हो गईं। बारिश के कारण डैम में पानी भर गया था, और डैम के ऑपरेटर द्वारा डैम पूरी तरह से खोल देने के बाद तेज पानी के बहाव से रनपुर कला ग्राम की नहर टूट गई। इसका परिणाम यह हुआ कि पानी खेतों में चला गया और फसलें बर्बाद हो गईं।
Also read – राजीव गांधी पीजी कॉलेज में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु छात्रों के लिए जारी हुआ सूचना।