बीते कुछ दिनों से  अंबिकापुर के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के झुंड ने काफी तबाही मचाई है

लोगों के घर उजाड़ने के साथ घरों में रखे अनाजों को भी क्षति पहुंचाया है।

मैनपाट के लोगों का हाथियों ने जीना हराम कर रखा है

जहां दिन में हाथियों का झुंड रायगढ़ बॉर्डर के कापू

क्षेत्र में विचरण करता है औ

शाम होते ही मैनपाट की ओर रुख करता है। ग्रामीणों में दहशत है,

, घर क्षतिग्रस्त होने पर भटकने को लोग मजबूर हो रहे हैं।