AMBIKAPUR NEWS – क्या अम्बिकापुर भी बनते जा रहा है दिल्ली का चोर बाज़ार? …आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल्ली के चोर बाजार के बारे में तो सभी सुना होगा जहां चोरी का सामान खरीदने बेचने के अलावे ग्राहकों से दबाव बनाकर उनसे समान खरीदवाया जाता है। परंतु सरगुजा में स्थिति एवं संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में भी ऐसा कुछ मिलता-जुलता ही मामला आपने सुना है ?
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में ग्राहकों से जबरजस्ती करवाया जा रहा खरीदारी –
अम्बिकापुर स्थित स्कूल रोड व पैलेस रोड में कुछ नामी दुकानों के सामने वहां के कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों पर दबाव डालकर उन्हें उनके दुकान में खरीदारी करने को कहा जा रहा है। ऐसे में ग्राहक की इच्छा न होते हुए उनके साथ सही व्यवहार नही हो रहा। बड़ा सवाल यही उठता है कि क्या अम्बिकापुर भी दिल्ली का चोर बाजार बनते जा रहा है?