AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की निकली भव्य रथ यात्रा …रथ खींचने उमड़ी भीड़।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की निकली भव्य रथ यात्रा …रथ खींचने उमड़ी भीड़।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बिकापुर में रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की। उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर से गाजे-बाजे व करमा नृत्य दलों के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – प्रभु 7 जुलाई को स्वस्थ होने के पश्चात श्रद्धालुओं को दिए दर्शन –
AMBIKAPUR NEWS

धार्मिक मान्यता के मुताबिक महाप्रभु 22 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन देव स्नान के साथ बीमार पड़ गए थे और आज 7 जुलाई को प्रातः स्वस्थ होने के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन दिए मंदिर में मुख्य पूजारी शंभुनाथ पंड़ा के द्वारा नेत्रोत्सव और नवयौवन दर्शन का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। नए अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।

Also read – छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में स्थापित होगा नया कीर्तिमान …लहराएगा देश का दूसरा सबसे बड़ा तिरंगा झंडा।

AMBIKAPUR NEWS – दोपहर एक बजे आरम्भ हुई रथ यात्रा –

महाप्रभु सुसज्जित रथ में सवार हुए और प्रभु के जयकारे के साथ रथ खिंचने श्रद्धालुओं का सलाम उमर पाड़ा। बता दें कि रथ यात्रा दोपहर लगभग 1:00 बजे आरंभ हुई जो की मंदिर परिसर से निकलकर जोड़ा पीपल, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रह्म रोड एवं श्री राम मंदिर होते जय स्तंभ चौक और महामाया चौक से देवीगंज रोड मौसी गुंडिचा के घर (दुर्गा बाड़ी) में पहुंच समाप्त हुई।