AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की निकली भव्य रथ यात्रा …रथ खींचने उमड़ी भीड़।
अम्बिकापुर में रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की। उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर से गाजे-बाजे व करमा नृत्य दलों के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई।
AMBIKAPUR NEWS – प्रभु 7 जुलाई को स्वस्थ होने के पश्चात श्रद्धालुओं को दिए दर्शन –
धार्मिक मान्यता के मुताबिक महाप्रभु 22 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन देव स्नान के साथ बीमार पड़ गए थे और आज 7 जुलाई को प्रातः स्वस्थ होने के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन दिए मंदिर में मुख्य पूजारी शंभुनाथ पंड़ा के द्वारा नेत्रोत्सव और नवयौवन दर्शन का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। नए अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
AMBIKAPUR NEWS – दोपहर एक बजे आरम्भ हुई रथ यात्रा –
महाप्रभु सुसज्जित रथ में सवार हुए और प्रभु के जयकारे के साथ रथ खिंचने श्रद्धालुओं का सलाम उमर पाड़ा। बता दें कि रथ यात्रा दोपहर लगभग 1:00 बजे आरंभ हुई जो की मंदिर परिसर से निकलकर जोड़ा पीपल, आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रह्म रोड एवं श्री राम मंदिर होते जय स्तंभ चौक और महामाया चौक से देवीगंज रोड मौसी गुंडिचा के घर (दुर्गा बाड़ी) में पहुंच समाप्त हुई।