AMBIKAPUR NEWS – गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के बैनर तले हज़ारों की संख्या में छात्रों ने रैली निकालकर विश्वविद्यालय का किया घेराव, जमकर हुई नारेबाजी।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के बैनर तले हज़ारों की संख्या में छात्रों ने रैली निकालकर विश्वविद्यालय का किया घेराव, जमकर हुई नारेबाजी।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तरपुस्तिकाओं में छात्रों को शून्य अंक देने एवं कई परीक्षाओं में छात्रों को एब्सेंट करने को लेकर कलः आजाद सेवा संघ के बैनर तले छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। रैली निकालने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय धेराव कर विरोध जताया।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – संघ एवं छात्रों का कहना, “विश्वविद्यालय लापरवाही से निकाल रहा परीक्षा परिणाम” –
AMBIKAPUR NEWS

सत्र 2023 24 का संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम जल जारी करने के संबंध में कई सारी गलतियां की गई है ऐसा छात्रों एवं संगठन के पदाधिकारियों का कहना है। और यह संभाग के किसी विशेष महाविद्यालय का नहीं है बल्कि बहुत से महाविद्यालय के ऐसे छात्र हैं जिन्हें शून्य अंक दिए गए हैं एवं जो परीक्षा में उपस्थित थे उनमें से कई छात्रों को अब्सेंट कर दिया गया है।

रैली निकालकर प्रदर्शन करने उतरे आजाद सेवा संघ एवं छात्रों की हज़ारों में संख्या से विश्वविद्यालय मार्ग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। सरगुजा पुलिस की निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहा। रैली के पश्चात प्रदर्शन करने संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने छात्रों की समस्याओ को ज्ञापन के ज़रिए कुलसचिव के समक्ष रखा।

Also read – पिज्जा के शौकीन लोगों के लिए अच्छी ख़बर …अम्बिकापुर में इस जगह खुलने जा रहा है डोमिनोज।

AMBIKAPUR NEWS – पूर्व में दिया गया था ज्ञापन, कार्रवाई न होने से संघ व छात्र धरना पर उतरे –
AMBIKAPUR NEWS

AMBIKAPUR NEWS परीक्षा परिणाम में त्रुटि को लेकर संघ द्वारा 28 जून को आवेदन के माध्यम से कुलसचिव को मामले अवगत करवाया गया था और मांग किया गया था कि जल्द से जल्द छात्रों की उत्तरपुस्तिका का पुनः जांच किया जाए। परन्तु आवेदन दिये पूरे छात्रों का परिणाम न सुधरने के पश्चात छात्रों एवं संघ कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और समस्त त्रुटिपूर्ण परिणामो को ध्यान में रखकर जांच कराई जाए।