AMBIKAPUR NEWS – पिज्जा के शौकीन लोगों के लिए अच्छी ख़बर …अम्बिकापुर में इस जगह खुलने जा रहा है डोमिनोज।
पिज़्ज़ा के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर आई है जहां अंबिकापुर में भी आप डोमिनोज़ खुलने जा रहा है बता दे कि कल 5 जुलाई से अंबिकापुर में डोमिनोज खुल जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – ब्रम्ह रोड के पास खुलेगा डोमिनोज़ –
देश भर में पिज़्ज़ा के स्वाद लेने वाले बहुत से लोग हैं। वहीं आए दिन पिज्जा खाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। डोमिनोज से लगाव भी लोगों का तेजी से बढ़ रहा है। अब अच्छी खबर अंबिकापुरवासियों के लिए भी है जहां अंबिकापुर में डोमिनोज खुल रहा है और यह ब्रम्ह रोड स्थित ओल्ड पंचामृतम के पास खुलेगा।