SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने कॉलेज और सब्जेक्ट वाइस सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जारी किया पहली मेरिट लिस्ट।
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ समय पूर्व नए सत्र में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की गई थी जिसके बाद कई हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अब शुरुआती जुलाई माह से ही मेरिट लिस्ट निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
SURGUJA UNIVERSITY – सीट के मुताबिक पंजीयन संख्या कम –
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के पश्चात हजारों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया परंतु देखा जा रहा है कि कुल 30000 सीट है जिसमें केवल 27000 का ही पंजीयन अब तक हो पाया है। जिसमें 80 कॉलेज में कला, साइंस व कॉमर्स की 30हज़ार 725 सीट है यानी उपलब्ध सीट से कम आवेदन आए हैं। जाहिर है इससे प्रतिस्पर्धा नहीं होगी और उम्मीदवारों को पसंद के विषय में एडमिशन मिल सकता है।
SURGUJA UNIVERSITY – महाविद्यालय में भेजी जाएगी लिस्ट –
रजिस्ट्रेशन केपश्चात आज पहली लिस्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। वहीं आज उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट संबंधित कॉलेजों को भेज दी जाएगी। इसके बाद कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उम्मीदवार कम है इसलिए पंजीयन के लिए पोर्टल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर खुल सकता है। वही यूनिवर्सिटी द्वारा पंजीयन करने वाली विद्यार्थियों को उनकी पसंद के कॉलेज के अनुसार कॉलेज आवंटित कर संबंधित कॉलेजों को सूची भेज दी जाएगी कॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली सूची के आधार पर उसे उपलब्ध सीट के अनुसार आरक्षण रोस्टर के अनुसार सीट आमंत्रित कर मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
Also read – क्या सचमुच मैनपाट रोड में दिखा भूत? …देर रात मैनपाट से अम्बिकापुर की ओर आ रहे व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो।
SURGUJA UNIVERSITY – इस प्रकार देखें मेरिट लिस्ट –
◆ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाएं।
◆ college Merit list हेतु Admission section में जाएं।
◆ PHASE – 1 ADMISSION UG 2024-25 पर क्लिक करें।
◆ COLLEGE AND COURSE, SUBJECT WISE FINAL MERIT LIST – PHASE 1 में जाकर institute select करें।
◆ EXAMINATION अर्थात संकाय चुनें उसके बाद नीचे SUBJECT GROUP में ALL GROUP SHOW करेगा फिर सर्च पर क्लिक कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।