AMBIKAPUR NEWS – क्या सचमुच मैनपाट रोड में दिखा भूत? …देर रात मैनपाट से अम्बिकापुर की ओर आ रहे व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो।
यदि देर रात आप किसी जंगल को पार कर रहे हो और आप अपनी गाड़ी में सवार हो और अचानक कोई ऐसी साया दिख जाए जो आपसे लिफ्ट भी मांग रही हो तो आपकी क्या हालत होगी? ठीक उसी प्रकार एक मामला मैनपाट रोड का सामने आया है जहां देर रात रिकॉर्ड किये गए वीडियो में रोड किनारे साया दिखाई दिया।
AMBIKAPUR NEWS – मैनपाट रोड का है वीडियो –
मैनपाट अंबिकापुर में स्थित है एवं छत्तीसगढ़ का शिमला के नाम से जाना जाता है। वहीं आए दिन पर्यटक दूर-दूर से यहां घूमने के लिए आते हैं। वहीं 1 जुलाई की देर रात मैनपाट घूम कर आ रहे कुछ पर्यटक गाड़ी में सवार थे वहीं रात करीबन 12 से 1 के बीच में एक साया दिखाई दिया जो कि काफी डरावना भी प्रतीत होता है।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया बीएससी एवं बीए पार्ट – 1 (ओल्ड कोर्स) का परीक्षा परिणाम … यहां देखें।
AMBIKAPUR NEWS – लोगों द्वारा दिए जा रहे अपने-अपने राय –
कार से मैनपाट रोड पार कर रहे लोगों द्वारा यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया जिसमे साड़ी पहनी महिला लिफ्ट मांग रही है। परंतु उसमें दिख रही महिला का चेहरा स्पष्ट नहीं है और बड़ी बात यह है कि ऐसे अनजान सड़क पर रात 1:00 बजे कोई महिला कैसे आयी ? खैर लोगों द्वारा अपनी अपनी राय इस वीडियो पर दी जा रही हैं। 12 सेकंड के इस वीडियो में गाड़ी के आगे बढ़ते ही एक जानवर भी रोड क्रॉस करता दिखाई दे रहा है परंतु वह स्पष्ट नही है कि कौन सा जानवर है।