SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए हज़ारों छात्रों की आज निकलेगी पहली लिस्ट …यहां देखें।
संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ समय पूर्व नए सत्र में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की गई थी जिसके बाद कई हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अब आज यानी 1 जुलाई को पहली लिस्ट जारी होगी।
SURGUJA UNIVERSITY – सीट के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की संख्या कम –
विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के पश्चात हजारों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया परंतु देखा जा रहा है कि कुल 30000 सीट है जिसमें केवल 27000 का ही पंजीयन अब तक हो पाया है। जिसमें 80 कॉलेज में कला, साइंस व कॉमर्स की 30हज़ार 725 सीट है यानी उपलब्ध सीट से कम आवेदन आए हैं। जाहिर है इससे प्रतिस्पर्धा नहीं होगी और उम्मीदवारों को पसंद के विषय में एडमिशन मिल सकता है।
SURGUJA UNIVERSITY – महाविद्यालयों में भेजी जाएगी लिस्ट –
रजिस्ट्रेशन केपश्चात आज पहली लिस्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। वहीं आज उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट संबंधित कॉलेजों को भेज दी जाएगी। इसके बाद कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उम्मीदवार कम है इसलिए पंजीयन के लिए पोर्टल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर खुल सकता है।
वही यूनिवर्सिटी द्वारा पंजीयन करने वाली विद्यार्थियों को उनकी पसंद के कॉलेज के अनुसार कॉलेज आवंटित कर संबंधित कॉलेजों को सूची भेज दी जाएगी कॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली सूची के आधार पर उसे उपलब्ध सीट के अनुसार आरक्षण रोस्टर के अनुसार सीट आमंत्रित कर मेरिट लिस्ट जारी करेगा।