RAMGARH MAHOTSAV 2024 – आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं कविताओं के साथ प्रारम्भ हुआ रामगढ़ महोत्सव।

Spread the love

RAMGARH MAHOTSAV 2024 – आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं कविताओं के साथ प्रारम्भ हुआ रामगढ़ महोत्सव।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आषाढ़ मास के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर में रामगढ़ महोत्सव धूमधाम से प्रारंभ हुआ है। जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा से सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया वहीं कविताओं ने समां बांधा।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

RAMGARH MAHOTSAV 2024 – जानें आज के कार्यक्रम –
RAMGARH MAHOTSAV 2024

आज यानी 22 जून को प्रातः 10:30 बजे से रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ हुआ वहीं शाम 6:00 बजे तक चला।

प्रातः 10:30 बजेमाननीय मुख्य अतिथि महोदय के करकमलो से रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ
प्रातः 11:30 बजेराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी – शोध पत्रों का वाचन
दोपहर 01:30 बजेआरक्षित/भोजनावकाश
दोपहर 02:15 बजेशास्त्रीय नृत्य (गीत संगीत)
दोपहर 02:30 बजेराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी – द्वितीय सत्र
सायं 04:15 बजे
स्थानीय कवि सम्मेलन
सायं 06:00 बजे
प्रथम दिवस का समापन
कार्यक्रम विवरण

Also read – प्रतियोगी परीक्षाओं में धोखाधड़ी एवं पेपर लीक मामलों को रोकने लाया गया “एंटी पेपर लीक कानून”।

RAMGARH MAHOTSAV 2024 – शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज रहे उपस्थित –

इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 जून को विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन बच्चों,स्थानीय कलाकारों, बाह्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं शास्त्रीय गीत-संगीत,नर्तक दल भी प्रस्तुति देंगे। इधर नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने सम्बोधन के ज़रिए बताया कि इस महोत्सव का 50 वर्ष पूरा हो गया है और आने वाले समय में भव्य आयोजन किस तरीके से किया जाए इस पर रणनीति के साथ चर्चा की जाएगी। जिससे कि पर्यटक इस और खींचे चले आ सके।