AMBIKAPUR NEWS – श्री रामलला दर्शन के लिए अम्बिकापुर से निकली स्पेशल ट्रेन …यात्रा के दौरान आवश्यक सुविधाओं का मिलेगा लाभ।
कल यानी बुधवार को अंबिकापुर से स्पेशल ट्रेन श्री राम लाल दर्शन के लिए रवाना हुई। 850 श्रद्धालुओं को मिले इस निशुल्क लाभ में उन्हें काफी खुशी का अनुभव हुआ। जय श्री राम के नारे के साथ लोग भक्ति भाव से ट्रेन द्वारा यात्रा पर निकले वहीं कलेक्टर की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ भी जुटी।
AMBIKAPUR NEWS – सांसद चिंतामणि द्वारा दिखाया गया हरि झंडी –
श्री राम लाल दर्शन के लिए अंबिकापुर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज विधायक राजेश अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान जय श्री राम के नारे गूंजते रहे युवाओं से लेकर कई श्रद्धालुओं ने इस यात्रा को एक तरह से अच्छा सहयोग बताया जहां उन्हें यह खूबसूरत अवसर प्राप्त हो रहा है।
Also read – राजीव गांधी स्वशासी पीजी कॉलेज ने जारी किया यूजी के विभिन्न संकायों का परिणाम …इस प्रकार देखें।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के लोगों द्वारा इस यात्रा की, की गई तारीफ –
इस निशुल्क यात्रा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जहां कई लोगों ने प्रधानमंत्री समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का तारीफ करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को निशुल्क एवं सारी व्यवस्थाओं के साथ ऐसा अवसर प्रदान किया जाना बड़ी बात है। एवं एक साथ 850 लोगों का दर्शन करवाना सरकार द्वारा पुण्य का काम किया जा रहा है।