AMBIKAPUR NEWS – राजीव गांधी स्वशासी पीजी कॉलेज में भी एडमिसन के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट से ही करना होगा पंजीयन …30 जून अंतिम तिथि।
कल, यानी 18 जून शाम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया एवं 18 जून से लेकर 30 जून तक पंजीयन की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं इस बार का सिलेबस भी एनईपी के आधार पर पूरे कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा।
AMBIKAPUR NEWS – पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट से करना होगा पंजीयन –
जारी अधिसूचना में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं इस साल से पहले राजीव गांधी शासकीय स्वशासन महाविद्यालय में स्वयं की पोर्टल पर पंजीयन होता था एवं प्रवेश लिया जाता था परंतु इस बार विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ही पंजीयन होने पश्चात एडमिशन की सारी प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएगी एवं मेरिट लिस्ट निकाल कर छात्रों के एडमिशन होंगे। इसकी पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुख्य बिंदुओं में शामिल किया गया है –
ऐसे परीक्षार्थी जो सत्र 2024-25 प्रवेश के लिए autonoums महाविद्यालय का चयन करना चाहते हैं वह पाठ्यक्रम का चयन करते समय जिस पाठ्यक्रम में महाविद्यालय का नाम आ रहा है उसका चयन करें। जैसे- B.A. FIRST SEMESTER(RAJEEV GANGHI AUTONOMOUS COLLEGE)
आवेदक छात्र/छात्रा द्वारा अंग्रजी माध्यम हेतु पोर्टल में अंग्रजी माध्यम के महाविद्यालय को लाल कलर से दर्शाया गया है। जिसका चयन छात्र/छात्राओं द्वारा किया जा सकता है।
Also read – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया हुई शुरू …जाने पंजीयन की अंतिम तिथि।
AMBIKAPUR NEWS – इस सत्र से एनईपी, सेमेस्टर पैटर्न पर होगी पढ़ाई –
AMBIKAPUR NEWS संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अब तक 1 वर्ष के पैटर्न पर चला आ रहा है एवं उसका पाठ्यक्रम भी वार्षिक परीक्षाओं के पैटर्न पर ही आधारित रहा है। वही राजीव गांधी पीजी कॉलेज 2021 से स्वशासी हुआ है एवं सेमेस्टर की पैटर्न पर चल रहा है। वहीं इस सत्र से संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में एनईपी यानी सेमेस्टर पैटर्न पर आधारिक पाठ्यक्रम होंगे वहीं परीक्षाएं भी होगी जहां 1 वर्ष में दो सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी एवं आंतरिक मूल्यांकन हेतु टेस्ट सेमिनार, असाइनमेंट के सिस्टम होंगे।
यहां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर करें पंजीयन