KANCHANJUNGA EXPRESS – पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर …7 से अधिक लोगों की गई जान।
आज 17 जून को एक बड़ा रेल हादसा हुआ जहां रानीपतरा रेलवे स्टेशन और छत्तरहाट जंक्शन के बीच कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस रेल हादसे में कम से कम 9 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। टक्कर के कारण मालगाड़ी के कुछ वैगन बेपटरी हो गए।
KANCHANJUNGA EXPRESS – अनुमानित 8-9 लोगों की हुई मौत –
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ। ट्रेन नंबर 13174 कं. जंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे में अनुमानित 8-9 लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों के रेस्क्यू में जुट गए हैं।
Also read – अंबिकापुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अब स्थाई यातायात कर्मियों की होगी तैनाती …ट्रैफिक पुलिस बूथ किए जा रहे स्थापित।
KANCHANJUNGA EXPRESS – पीएम मोदी ने जताया दुःख और किया मुआवजे का ऐलान –
इस बड़े रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाताया वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकरी पीएम के एक्स पोस्ट के बाद पीएमओ की तरफ से भी एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें इस रेल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है, जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।