AMBIKAPUR NEWS – भीषण गर्मी के बीच हुए बारिश से अम्बिकापुरवासीयों को मिली राहत …तापमान लुढ़ककर पहुंचा 40 डिग्री से नीचे।
बीते कई दिनों से अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग में तापमान बढ़ रहा था। वही झुलसा देने वाली गर्मी ने सब की हालत खराब कर रखी थी। इसी बीच प्री मानसून बारिश से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है वही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तेज हवा के साथ आए इस बारिश से मौसम में नमी है।
AMBIKAPUR NEWS – तेज हवा के कारण शहर के कई हिस्सों में घण्टो रही बिजली की कटौती –
AMBIKAPUR NEWS शुक्रवार सुबह अंबिकापुर समेत आसपास के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी जिसके बाद बादल छाए हुए थे। तापमान 42 डिग्री बना रहा दोपहर के बाद मौसम में बदलाव होने लगा वही शाम होते-होते तेज हवा के साथ बारिश हुई जिसके बाद तापमान 40 डिग्री से नीचे लगभग 30 डिग्री तक पहुंचा और लोगों को इस भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। इसी बीच तेज हवा से शहर के कई हिस्सों में पेड़ टूटने के कारण बिजली के तारों को भी नुकसान हुआ जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में घंटो तक बिजली गुल रही।
Also read – छःग वन विभाग में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु जारी किया गया विज्ञापन …देखें आवेदन की अंतिम तिथि।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में अधिकतम तापमान में आई गिरावट –
बीते एक हफ्ते की माने तो उमस के साथ पड़ रहे गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था वहीं पारा भी 40 डिग्री से ऊपर रहा जहां 7 जून 41.1 डिग्री, 8 जून 40 डिग्री, 9 जून 40.4 डिग्री, 10 जून 39.6 डिग्री, 11 जून 41.7 डिग्री, 12 जून 41.7 डिग्री, 13 जून 42 डिग्री वहीं 14 जून के शाम बारिश होने के बाद पारा 30 डिग्री रहा।