KHAIRAGARH VACANCY – इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति हेतु जारी किया गया विज्ञापन …जानें प्रक्रिया एवं आवेदन की अंतिम तिथि।
विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये निम्नांकित विभागों में अध्यापन व्यवस्था हेतु परीक्षा सम्पन्न होने या नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पूर्व हो अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
KHAIRAGARH VACANCY – आवेदन की तिथि 22 जून तक –
KHAIRAGARH VACANCY अतिथि व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान रू. 300/- जो प्रतिदिन 1200/- एवं प्रतिमाह अधिकतम रु. 31200/- तक मानदेय देय होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन दिनांक 22/6/24 तक अधिष्ठाता / विभाग प्रमुख, संबंधित संकाय को प्रेषित करेगें।
KHAIRAGARH VACANCY – जानें चयन प्रक्रिया –
चयन प्रक्रिया पूर्णतया मेरिट के आधार पर एवं यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार की जावेगी। चयन हेतु वरीयता क्रम निम्नानुसार रहेगा-
◆ श्रेणी-1 संबंधित विषय में नेट/स्लेट परीक्षा उतीर्ण या पीएच.डी. धारक ।
◆ श्रेणी-2 संबंधित विषय में एम.फिल.।
◆ श्रेणी-3 यू.जी.सी. के मापदंड अनुरूप स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त।
◆ श्रेणी-4 यदि स्नातकोत्तर विषय में विशेषज्ञता किसी एक विषय की हो तो उसे उसी विषय के लिये मान्य किया जावेगा । उदाहरणार्थ संगीत में वादन के विद्यार्थियों की गायन में अहंता नहीं मानी जायेगी। इसी प्रकार आधुनिक इतिहास के विद्यार्थियों को मध्यकालीन अथवा प्राचीन भारतीय इतिहास में अर्हता नहीं माना जायेगा।
◆ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय पर विहित शैक्षणिक अर्हता, स्नातकोत्तर स्तर पर कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के अंको का प्रतिशत 50 प्रतिशत होगा।
श्रेणी-1 के व्यक्तियों के नाम पर सर्वप्रथम विचार किया जाएगा। इस श्रेणी का कोई व्यक्ति उपलब्ध न हो तो श्रेणी-2 के अतिथि व्याख्याताओं के नामों पर विचार किया जाएगा। श्रेणी-1 एवं श्रेणी-2 के व्यक्ति उपलब्ध न होने पर ही श्रेणी तीन के उच्चतम योग्यता वाले व्यक्तियों के नामों पर विचार किया जायेगा। प्रदर्शनकारी विषय में साक्षात्कार के समय प्रदर्शन आवश्यक होगा।