SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम …यहां देखें।

Spread the love

SURGUJA UNIVERSITY – संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने जारी किया बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम …यहां देखें।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के सभी विषयों के परीक्षा पूर्ण करने के पश्चात अब परिणाम जारी करने का सिलसिला शुरू कर दिया गए है। वहीं अब जून माह में कई संकायों का परिणाम विश्विद्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

SURGUJA UNIVERSITY – बीकॉम तृतीय वर्ष का परिणाम किया गया जारी –
SURGUJA UNIVERSITY

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा 11 जून को बीकॉम तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम देखने के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर संकाय सेलेक्ट कर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

वहीं जून माह में विश्विद्यालय द्वारा विभिन्न संकायों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं जिनमे एलएलबी पार्ट- 3 (सेम I), बैचलर ऑफ फिसिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स सेमेस्टर- I, एमएससी इन कंप्यूटर साइंस (सेमेस्टर-3), एमएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सेमेस्टर – 1), बीसीए पार्ट 2, बीए- बीएड चतुर्थ वर्ष इंटीग्रेटेड कोर्स, बीसीए पार्ट I, बीकॉम पार्ट – III शामिल हैं।

Also read – पीजी कॉलेज मैदान में नशाखोरों व असामजिक तत्वों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

SURGUJA NEWS – इस प्रकार छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं –
SURGUJA UNIVERSITY

◆ SURGUJA UNIVERSITY के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

◆ तिथिवार जारी विषय परिणाम पर क्लिक करें।

◆ परिणाम देखने हेतु अपना नाम अथवा रोल नम्बर दर्ज करें एवं सब्मिट करें।

◆ परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने नीचे दिए गए प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

देखें परीक्षा परिणाम