VAISHNO DEVI ATTACK – जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर किया हमला …बस ड्राइवर को गोली लगने से खाई में जा गिरी बस।
कल यानी 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। लगातार फायरिंग से बस ड्राइवर के सिर पर गोली लगने से बेकाबू होकर बस खाई में जा गिरी जिसके बाद काफी लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है एवं कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है।
VAISHNO DEVI ATTACK – हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का माना जा रहा हाथ –
कलः जम्मू-कश्मीर के रियासी में यात्री बस पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जा रहा है। बस शिव खोड़ी से लौट रही थी। बस में सवार सभी तीर्थयात्री शिव खोड़ी में भोले बाबा के दर्शन के लिए गए थे और वापस कटरा लौट रहे थे। हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। दहशतगर्दों ने 30 से 40 राउंड फायर किए और एक गोली बस ड्राइवर को लगी, जिसके बाद चलती बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
Also read – सीमा सुरक्षा बल में 1500 से अधिक रिक्त पदों पर निकली भर्ती …देखें अधिकारिक सूचना।
VAISHNO DEVI ATTACK – हमले की जांच जारी –
बस पर दो आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। माना जा रहा है कि ये दोनों ही पाकिस्तानी आतंकवादी थे। उन्होंने राजौरी और रियासी बॉर्डर के बीच के इलाके में बस को निशाना बनाया। पुलिस का मानना है कि आतंकियों ने जिस इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है, वहां आतंकी कमांडर अबू हमजा सक्रिय है। ऐसे में कहीं इस हमले के पीछे अबू हमजा का हाथ तो नहीं है इसकी जांच भी जांच हो रही है।