RAMGARH MAHOTSAV 2024 – 22 व 23 जून को आयोजित होगा ‘रामगढ़ महोत्सव’ …11 जून को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन।
आषाढ़ के पहले दिवस पर आयोजित उदयपुर के रामगढ़ में रामगढ़ महोत्सव में चार-चांद लगाने संस्कृति कार्यक्रमों की छटा दिखेगी। हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाने तैयारियां की जा रही हैं।
FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL
RAMGARH MAHOTSAV 2024 – सांस्कृतिक कार्यक्रमो का होगा आयोजन –
राम वनगमन पर्यटन परिपथ में शामिल रामगढ़ में विश्व की प्राचीन नाट्यशाला है। यहां रामगढ़ की पहाड़ियां महाकवि कालिदास के खंडकाव्य मेघदूत की प्रेरणा हैं। इस प्राचीन स्थल के महत्व को उल्लेखित करने और सुरम्यता का आनंद लेने यहां रामगढ़ महोत्सव मनाया जाता हैं। आषाढ़स्य प्रथमदिवसे यानी आषाढ़ माह के प्रथम दिवस प्रतिवर्ष रामगढ़ महोत्सव मनाया जाता है। इस आयोजन में तरह-तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने को मिलती है जहां लोकनृत्य, गायन, एवं कवियों द्वारा कविताओं का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Also read – सरगुजा पुलिस के कब्जे में पड़े 700 से अधिक वाहनों की होगी निलामी …टेंडर की प्रक्रिया हुई शुरू।
RAMGARH MAHOTSAV 2024 – 11 जून को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रामगढ़ महोत्सव के सम्बंध में बैठक –
बता दें कि इस वर्ष रामगढ़ महोत्सव का आयोजन 22 व 23 जून को होने वाला है जिसके संबंध में 11 जून को दोपहर लगभग 1:00 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन होगा जहां सभी सदस्यों को तय समय पर उपस्थित होने कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
RAMGARH MAHOTSAV 2024 – बैठक को लेकर कलेक्टर ने जारी किया सूचना –
प्रथम आषाढस्य दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति रामगढ़, वि०ख०-उदयपुर में विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला में दो दिवसीय “रामगढ़ महोत्सव” का आयोजन दिनांक 22/06/2024 एवं 23/06/2024 को किया जाना है। तत्संबंध में दिनांक 11/06/2024 को दोपहर 1.00 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
अतः कृपया उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का कष्ट करें।