AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस विभाग में किया गया फेरबदल, बदले गए थाना प्रभारी …देखें ट्रांसफर लिस्ट।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – सरगुजा पुलिस विभाग में किया गया फेरबदल, बदले गए थाना प्रभारी …देखें ट्रांसफर लिस्ट।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव खत्म होने के एक सप्ताह के भीतर ही सरगुजा पुलिस विभाग में अधिकारियों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कल 07 जून को जारी ट्रांसफर लिस्ट में जिले के कई थाना प्रभारी समेत अधिकारियों का तबादला किया गया है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – पुलिस कार्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश –
AMBIKAPUR NEWS

07 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में 6 निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक का नाम शामिल है। चुनाव प्रीणम आने के एक सप्ताह के भीतर ही फेरबदल का यह पहला आदेश जारी हुआ है।

Also read – महतारी वंदन योजना के आवेदन की सरकारी करेगी जांच …अपात्र आवेदन की होगी छटनी।

AMBIKAPUR NEWS – प्रदीप जायसवाल को गांधीनगर थाना का सौंपा गया प्रभार –

शुक्रवार को जारी सूचि में इन अधिकारियों का का नाम –

◆ निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, रक्षित केन्द्र अंबिकापुर से थाना सीतापुर

◆ निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना मणीपुर से थाना गांधीनगर

◆ निरीक्षक अश्विनी सिंह, थाना गांधीनगर से थाना लखनपुर

◆ निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, महिला थाना अंबिकापुर से थाना मणीपुर

◆ निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना लखनपुर से थाना दरिमा

◆ निरीक्षक भरत साहू, थाना सीतापुर से रक्षित केन्द्र अंबिकापुर

◆ उनि सेत राम गहिर, थाना दरिमा से थाना अंबिकापुर

◆ उनि रामनारायण पटेल, थाना सीतापुर से थाना धौरपुर

◆ उनि शिशिरकांत सिंह, र०के० अंबिकापुर से थाना लुण्ड्रा

◆ उनि सम्पत पोटाई, थाना लुण्ड्रा से थाना उदयपुर

◆ उनि सुनीता भारद्वाज, थाना अंबिकापुर से महिला थाना एवं परिवार परामर्श केन्द्र

◆ उनि रघुनाथ राम, र०के० अंबिकापुर से थाना सीतापुर

◆ सउनि चंद्रप्रताप सिंह, र०के० अंबिकापुर से चौकी रघुनाथपुर

◆ सउनि संजय गुप्ता, र०के० अंबिकापुर से थाना बतौली