AMBIKAPUR NEWS – तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच मानसूनी हलचलों के साथ उमस लिए नौतपा हुआ खत्म।
बीते नौ दिनों तक नौतपा का असर रहा। जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगभग 100 लोग भर्ती भी हुए। तेज धूप और गर्म हवा ने तापमान भी 44 डिग्री तक बढाया जिससे दोपहर में घर से बाहर निकलना तक दुर्लभ हो गया था।
AMBIKAPUR NEWS – नौतपा के नौ दिनों तक पारा रहा 39 डिग्री पार –
नौतपा का असर अम्बिकापुर समेत अन्य हिस्सों में यूं रहा कि घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया था। बीते 25 मई – 39.5 डिग्री, 26 मई – 39.3 डिग्री, 27 मई – 39.6 डिग्री, 28 मई – 43.5 डिग्री, 29 मई – 44.2 डिग्री, 30 मई – 43.9 डिग्री, 31 मई – 42.8 डिग्री, 1 जून – 42.2 डिग्री, 2 जून – 40.6 डिग्री पारा रहा।
AMBIKAPUR NEWS – नौतपा में हिट स्ट्रोक के 90 से अधिक मामले –
AMBIKAPUR NEWS नौतपा के शुरुआती दिनों से ही गर्मी चरम पर रहा। जहां तेज धूप और गर्म हवा से दोपहर के अलावे शाम को भी गर्मी महसूस हुई। लू लगने से मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती नज़र आई। जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 दिन के भीतर ओपीडी में 20% की बढ़ोतरी हुई वहीं बीते एक सप्ताह में हीट स्ट्रोक के 90 से अधिक मामले सामने आए थे। अच्छी खबर यह रही कि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर रूप से प्रभावित नहीं था।
Also read – मतगणना की तैयारियां हुईं पूरी …कलः पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी तीन विधान सभा सीटों में पड़े वोटों की गिनती।
बता दे की हीट स्ट्रोक से प्रभावित एक सप्ताह में मरीजों की काफी प्रभावित मामले मिले। जिनमें 24 मई को 16 मरीज, 25 मई को 14 मरीज, 27 मई को सबसे अधिक कुल 28 मरीजों के मामले सामने आए, 28 मई को 16 मरीज, 29 मई को 8 मरीज, वहीं 30 मई को 9 मरीजों के मामले सामने आए।