AMBIKAPUR NEWS – विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अम्बिकापुर के सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम …सरगुजा एसपी रहे मुख्य अतिथि।
31 मई को प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है जहां कई तरह के आयोजन कर नशा मुक्त समाज निर्माण हेतु जागरूकता आयोजन किया जाता है। इसी बीच अम्बिकापुर सुभाषनगर स्थित सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
AMBIKAPUR NEWS – कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विजय अग्रवाल रहे उपस्थित –
31 मई को आयोजित हुए सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में नवा बिहान व सरगुजा के सामाजिक संस्थाओं के द्वारा नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
AMBIKAPUR NEWS – बीएड परीक्षार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव को समझाया –
31 में को आयोजित हुए सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में B.Ed परीक्षार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा से समाज एवं परिवार में होने वाली परेशानियों को बताया गया एवं उनसे किस प्रकार बाहर आकर समाज को स्वस्थ एवं साफ बनाया जाए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को प्रगति पत्र पुस्तक व पेन देकर सम्मानित किया।