AMBIKAPUR NEWS – बढ़ती गर्मी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दस दिन के भीतर ओपीडी में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी …बीते एक सप्ताह में 90 से अधिक हिट स्ट्रोक के मामले।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – बढ़ती गर्मी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दस दिन के भीतर ओपीडी में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी …बीते एक सप्ताह में 90 से अधिक हिट स्ट्रोक के मामले।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस वर्ष मई माह में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं जहां 35, 36, 38, डिग्री से तापमान सीधे 44 डिग्री पर जा पहुंचा है। भीषण गर्मी के बीच लोगों की तबियत भी खराब हो रही है और मेडिकल अस्पताल में मरीजों की लाइन लगते जा रही है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – बीते एक सप्ताह में हिट स्ट्रोक के 90 से अधिक मामले –
AMBIKAPUR NEWS

नौतपा के शुरुआती दिनों से ही गर्मी चरम पर है। जहां तेज धूप और गर्म हवा से दोपहर के अलावे शाम को भी गर्मी महसूस हो रही है। लू लगने से मरीजों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती नज़र आ रही है। जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 दिन के भीतर ओपीडी में 20% की बढ़ोतरी हुई है वहीं बीते एक सप्ताह में हीट स्ट्रोक के 90 से अधिक मामले सामने आए हैं। अच्छी खबर यह है कि इनमें से कोई भी मरीज गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुआ है।

AMBIKAPUR NEWS – 27 मई को हिट स्ट्रोक के अधिक मामले –

बता दे की हीट स्ट्रोक से प्रभावित एक सप्ताह में मरीजों की काफी प्रभावित मामले मिले। जिनमें 24 मई को 16 मरीज, 25 मई को 14 मरीज, 27 मई को सबसे अधिक कुल 28 मरीजों के मामले सामने आए, 28 मई को 16 मरीज, 29 मई को 8 मरीज, वहीं 30 मई को 9 मरीजों के मामले सामने आए हैं।

Also read – छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में सरगुजा टाइगर्स क्रिकेट टीम खेलते आएगी नज़र … 9 जून से आईपीएल की तर्ज पर रायपुर में सीसीपीएल का होगा आयोजन।

AMBIKAPUR NEWS – लू लगने से बचने के लिए करें यह कार्य –
AMBIKAPUR NEWS

हीटवेव (लू) से इन दिनों बचने की अत्यंत आवश्यकता है। कुछ बातों का खास ध्यान रखने से लू से बच सकते हैं –

◆ खूब सारा पानी पीएं।
◆ हल्के और सूती कपड़े पहनें।
◆ सूरज की सीधी रोशनी से बचें।
◆ ठंडे फूड्स का सेवन करें।
◆ओआरएस का सेवन करें।
◆ तैलीय व मसालेदार भोजन अधिक न करें।
◆ आऊटडोर एक्टिविटीज का समय सीमित करें।
◆ ठंडी जगह पर रहें।