AMBIKAPUR NEWS – लिबरा वॉटरफॉल में फिर एक शख्स की डूबने से गई जान …इसके पूर्व में भी दुर्घटना के कारण ही लगाया गया था प्रतिबन्ध।
हर वर्ष गर्मियों के समय लिबरा वॉटरफॉल आकर्षण का केंद्र बना रहता है। परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों के कारण यहां का माहौल खराब भी हो जाता है। वहीं फिर 29 मई के दिन में अम्बिकापुर के एक युवक की डूबने से जान चली गई।
AMBIKAPUR NEWS – 29 मई को युवक की गई वॉटरफॉल में डूबने से जान –
लिबरा वॉटरफॉल बीते तीन वर्षों से घटनाओं के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। बीते वर्षों में भी लोगों के डूबने के कारण प्रशासन द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया था वहीं पुनः 29 मई को एक युवक की डूबने से जान जाने के बाद लोगों के बीच खामोशी दिख रही है।
Also read – भीषण गर्मी से अम्बिकापुरवासी परेशान …पारा पहुंचा 44 डिग्री पार।
AMBIKAPUR NEWS – इस बार पुलिस बल की तैनाती के साथ खोला गया था लिबरा वॉटरफॉल –
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र वहीं झरने को करीब से निहारने व प्राकृतिक छटा का पूर्ण आनंद लेने सैलानी लिबरा वॉटरफॉल जाना पसंद करते हैं। पिकनिक के बहाने झरने में कुछ लोग उतरते भी हैं। पर्यटकों की भीड़ इतनी हो जाती है कि कदम रखने को तक यहां जगह नही मिलता। वहीं एक साल बाद पुनः लिबरा वाटरफॉल को खोल दिया गया था। इस साल प्रतिबन्ध हटाने के साथ सरगुजा पुलिस द्वारा पर्यटकों के सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।