AMBIKAPUR NEWS – बीते बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर में शार्ट-सर्किट से वार्ड में लगी आग …गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से पाया काबू।
बुधवार रात लगभग 11:00 बजे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शॉर्ट-सर्किट से तेज धमाके के साथ आग लग गई। वार्ड में धुआं भरता देख अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान अस्पताल के गार्ड द्वारा अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया।
AMBIKAPUR NEWS – रात 11:00 बजे आग लगने से मची अफरा-तफरी –
बुधवार रात 11:00 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुरानी वायरिंग पर अधिक लोड होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ जहां तेज धमाके के साथ सर्जिकल वार्ड में अफरा तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात गार्ड और स्टाफ ने सतर्कता दिखाई और अग्निशमन यंत्र से आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी को किसी प्रकार की कोई हानि नही हुई। हालांकि पहली दफा नहीं हुआ है, अस्पताल के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना पहले भी हो चुकी है।
AMBIKAPUR NEWS – वार्ड में थे 40 मरीज, धुआं उठते ही दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट –
सर्जिकल वार्ड में कुल 40 मरीज थे जिनमें सीरियस मरीज कोई नही था। शार्ट सर्किट के पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया।
Also read – अम्बिकापुर में भीषण गर्मी ने किया बुरा हाल …40 डिग्री पार पहुंचा पारा।
एक सप्ताह के भीतर विद्युत तार में आग लगने की यह तीसरी घटना है। लगातार हो रहे घटनाओं के बावजूद अस्पताल प्रबंधन वायरिंग का मरम्मत करने में असफल रहा है। अस्पताल में कई वर्ष पुरानी वायरिंग हुई है जिसका हालात पूरी तरह खस्ता है।