AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर में भीषण गर्मी ने किया बुरा हाल …40 डिग्री पार पहुंचा पारा।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी संभागों में आए दिन मौसम में परिवर्तन हो रहा है। वहीं सरगुजा संभाग के सबसे ठंडे जगह अंबिकापुर में भी इसका विपरीत असर ही दिख रहा है। जहां बीते तीन दिवस से अम्बिकापुर में गर्मी 39 से 41 डिग्री दर्ज किया गया है।
AMBIKAPUR NEWS – 41 डिग्री तक अम्बिकापुर में पहुंचा पारा –
बीते तीन दिनों से अंबिकापुर में भीषण गर्मी पड़ रही है जहां हवा के प्रभाव से एक बार फिर लोगों को तेज गर्मी महसूस हुई है। गर्मी से रात के समय भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। जहां रात का पारा भी 25 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है। बीते 3 दिनों की बात करें तो अंबिकापुर में 39 डिग्री वहीं न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज हुआ। दिन में 40 व 41 डिग्री तक पर पहुंच रहा है। दोपहर होते ही सड़कों पर निकले लोग तेज गर्मी का अनुभव कर पा रहे हैं।
Also read – इंडियन नेवी में 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए निकली रिक्त पदों पर भर्ती …इस तारीख तक करें आवेदन।
AMBIKAPUR NEWS – अम्बिकापुर के कई हिस्सों में पियाऊ की सुविधा, वहीं ठेलों पर बिक रहे गन्ना, संतरे के जूस –
अंबिकापुर में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए कई हिस्सों में जल पियाउ की सुविधा रखी गई है जहां आम नागरिक जाकर इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी पी सकता है। वही गुदरी बाजार, आकाशवाणी चौक, स्कूल रोड, कंपनी बाजार, गांधी चौक, समेत कई ऐसे हिस्से हैं जहां भारी संख्या में ठेले एवं दुकानों पर फलों के जूस बिक रहे हैं। भारी संख्या में लोग फलों का सेवन कर सकते हैं।