AMBIKAPUR NEWS – उदयपुर स्थित मुडगांव ग्राम की महिला पर दो भालुओं ने किया हमला …जंगल की ओर गई थी तेंदूपत्ता तोड़ने।
उदयपुर स्थित ग्राम मुडगांव में एक महिला दो भालूओं के हमले का शिकार हो गई जहां उसकी हालत अब गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महिला जंगल की ओर तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तभी झाड़ी में छिपे दो भालूओं ने उसपर हमला कर दिया।
AMBIKAPUR NEWS – 19 मई को जंगल की ओर गई थी महिला –
बता दें की यह मामला उदयपुर के ग्राम का है जहां 55 वर्षीय महिला जंगल की ओर तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी परंतु महिला को इस बात की ज़रा भी भनक नही थी कि यहां कोई जंगली जानवर भी होगा। वहीं कुछ दूरी पर झाड़ी था जहां दोनों भालू छुपे हुए थे। महिला की आहट पाते ही वे दोनों भालू महिला के सामने आ खड़े हुए और महिला जब तक कुछ सोच-समझ पाती दोनों भालूओं ने महिला पर हमला कर दिया।
Also read – छःग में जल्द ही खुलेंगे 14 नए बीएड कॉलेज …चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रमो का होगा संचालन।
AMBIKAPUR NEWS – महिला की हालत अब भी गम्भीर –
भालुओं के हमले के थोड़ी देर बाद गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो सहोदरी को बेहोश देख फोन के माध्यम से उनके परिजनों को जानकारी दिए। महिला को प्राथमिक उपचार की सुविधा दी गई फिर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।