AMBIKAPUR NEWS – रामनवमी के पावन अवसर पर अम्बिकापुर के मंदिरों में जुटे श्रद्धालु …कहीं भजन कीर्तन तो कहीं भंडारे का आयोजन।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – रामनवमी के पावन अवसर पर अम्बिकापुर के मंदिरों में जुटे श्रद्धालु …कहीं भजन कीर्तन तो कहीं भंडारे का आयोजन।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। माँ महामाया मंदिर से लेकर दुर्गा मंदिर एवं अन्य मंदिरों में हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ –

नवरात्रि का आज नवा यानी अंतिम दिन जहां लोग हवन पूजन के पश्चात कन्या भोज कराते हैं। अम्बिकापुर में नवरात्रि की धूम पूरे आठों दिन रही। मां महामाया मंदिर परिसर में लगातार 9 दिन तक चले भंडारे में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में सजावट के साथ दीप प्रज्वलन कर भजन-कीर्तन के साथ पूरे 9 दिनों को धूमधाम से मनाया गया। वहीं आज सुबह से रामनवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने सुबह से जा रहे हैं।

AMBIKAPUR NEWS – सप्तमी तिथि को निकली शहर में भव्य शोभायात्रा –
AMBIKAPUR NEWS

प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के दिनों में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। वही इस साल भी अंबिकापुर में गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से होते हुए देवीगंज रोड से मां महामाया मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां भी देखने को मिली। भगवान श्री रामचंद्र के नारों के साथ शोभायात्रा काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास से निकाली गई।

Also read – यूपीएससी ने जारी किया 2023 का परिणाम …लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल किया प्रथम स्थान।

AMBIKAPUR NEWS – कन्या पूजा एवं भोज माना जाता है शुभ –

नवरात्रि की पूजा बिना कन्या पूजन के अधूरी मानी जाती है। नवरात्रि के 9 दिन में किसी भी दिन कन्या पूजन की जा सकती है। वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 10 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा करना अति पुण्यदायक माना जाता है। कन्याओं के साथ एक बालक की भैरों बाबा के रूप में भी पूजा की जाती है। 9 कन्याओं और एक बालक की पूजा करना शुभ माना जाता है।