BJP GHOSHNA PATRA – भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी किया अपना घोषणा पत्र …बीजेपी हेडक्वार्टर में पीएम मोदी ने किया अनावरण।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब।
BJP GHOSHNA PATRA – 2014 से हर संकल्प किया पूरा – (पीएम मोदी) –
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बताया कि घोषणा पत्र के लिए लगभग 15 लाख सुझाव आए, जिनमें से मुख्य मुद्दों को चुना गया। हमने 2014 से हर संकल्प पूरा किया… 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जो हम कहते हैं वो हम करते हैं। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध है, भाजपा का घोषणापत्र दुनिया के लिए स्वर्ण मानक की तरह है।
BJP GHOSHNA PATRA – भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने घोषणा पत्र का क्या अनावरण –
BJP GHOSHNA PATRA – बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से संकल्पपत्र किया जारी किया है। घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया। बीजेपी का घोषणापत्र देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर केंद्रित है।
भाजपा के संकल्प पत्र में पीएम मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस है संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक, 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्रमुखता से शामिल किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
BJP GHOSHNA PATRA – रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे –
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।