AMBIKAPUR NEWS – लोकसभा चुनाव के लिए आज से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू।

Spread the love

AMBIKAPUR NEWS – लोकसभा चुनाव के लिए आज से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू।

Instagram Page Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं कई गाइडलाइन के साथ नियमो का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी बीच आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

FOLLOW OUR WHATSAPP CHANNEL

AMBIKAPUR NEWS – आज से शुरू हुई नाम निर्देशन की प्रकिया –
AMBIKAPUR NEWS

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नाम निर्देशन (नामांकन) की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो कि आज यानी 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान, राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी नामांकन पत्रों को जमा करेंगे और प्रतिस्थापित होने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद, स्कूटनी प्रक्रिया 20 अप्रैल को होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों की सत्यापन की जाएगी। नामांकन की प्रकिया दिन के 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी।

AMBIKAPUR NEWS – 4 जून को आएगा परिणाम –

चुनाव की तारीख 7 मई को निर्धारित है, और इसके लिए तैयारी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर ने जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया है, जिससे चुनावी प्रक्रिया का संचालन सुगमता से हो सके। उम्मीदवारों और नागरिकों के लिए सही और निष्पक्ष चुनाव की सुनिश्चितता के लिए इस प्रक्रिया का पालन किया जाना अनिवार्य है। वहीं 4 जून को मतों की गिनती होगी यानी की चुनाव का परिणाम आएगा।

Also read – जिला कलेक्टर द्वारा राजमोहिनी देवी भवन के पीछे की जमीन नवीन न्यायालय भवन निर्माण और न्यायिक अधिकारियों के शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु की गई आबंटित।

AMBIKAPUR NEWS – प्रवेश व्यवस्था की गई सुनिश्चित –

जिला कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए चुनाव के मद्देनजर गेट नम्बर निर्धारित किये गए हैं। जहां गेट नम्बर एक जो की मुख्य द्वार है। घड़ी चौक से तरफ से आने वाला द्वारा गेट नम्बर एक निर्धारित किया गया है। यह राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए रखा गया है। वहीं गेट नम्बर 2 सिविल कोर्ट एवं गांधी स्टेडियम की ओर से आने वाला गेट है। गेट नम्बर दो अधिकारियों-केमचरियों के लिए एवं आमजन के लिए सुनिश्चित किया गया है।